सीवान, मई 14 -- पचरुखी, एक संवाददाता। थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह मोहमदपुर मोड़ के समीप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदी कार को जप्त करते हुए कार में सवार कारोबारी को पकड़ा है। पकड़ाया कारोबारी हुसैनगंज थाना के गोपालपुर गांव निवासी दीपक कुमार है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपर थानाध्यक्ष चंद्रलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मोहमदपुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस की सतर्कता के कारण चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब नही हो सका, और पुलिस के गिरफ्त में आ गया। इधर पुलिस को कार की तलाशी के क्रम में गाड़ी से 3 सौ 40 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल मिली। जिसके बाद...