आरा, नवम्बर 29 -- आरा,संवाददाता। अंग्रेजी शराब के धंधेबाज चन्दन कुमार को 657.36 लीटर अंग्रेजी शराब बरामदगी के मामले में प्रथम उत्पाद अनन्य विशेष न्यायाधीश सन्दीप कुमार मिश्रा ने शनिवार को आरोपी को छह वर्ष की कठोर कारावास और एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से उत्पाद अनन्य विशेष लोक अभियोजक राजेश कुमार ने बहस किया था। उन्होंने बताया कि एक सितम्बर 2023 को गुप्त सूचना मिलने पर खवासपुर ओपी के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार दुबे ने शस्त्र बल के साथ खरवन टोला के पंचायत भवन के सामने सड़क पर अंग्रेजी शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा था। इसमें रखे 657. 36 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चालक उत्तरप्रदेश राज्य के बलिया जिला के फेफना थानान्तर्गत साकिन बहादुरपुर निवासी आरोपी चन्दन कुमार को गिफ्तार किया गया था। इसको ले प्राथमिकी दर्ज करा...