काशीपुर, अगस्त 12 -- काशीपुर। अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपये की नकदी समेत शराब की बोतलें ले उड़े। दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला आवास-विकास निवासी राहुल शर्मा की कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जैतपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है। पुलिस में सौंपी तहरीर में कहा कि सोमवार की रात वह दुकान बंद करके घर आए थे। सुबह जब आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...