जौनपुर, अप्रैल 9 -- चंदवक। क्षेत्र के बीरीबारी और पड़रक्षा चांदेपुर गांव में अंग्रेजी शराब की दुकानों को न खोलने के लिए पिछले कुछ दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए दुकान खोलने का आदेश दे दिया है। कुछ दिन पूर्व नई अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन के बाद महिलाओं के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अस्थायी रूप से दुकानें बंद करवा दी थी। सोमवार को तहसीलदार केराकत हुसैन अहमद और आबकारी निरीक्षक की संयुक्त टीम बीरीबारी गांव स्थित दुकान का निरीक्षण किया। स्थिति का आकलन करने के बाद दुकान को पुनः खोलने का आदेश दे दिया। मंगलवार को राजस्व एवं आबकारी विभाग की टीम ने पड़रक्षा चांदेपुर गांव में भी दुकान का निरीक्षण कर उसे खोलने का निर्देश जारी कर दिया। प्र...