बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मड़वानगर टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान ट्रक से अंग्रेजी शराब की खेप बरामदगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। राज्य कर कार्यालय की टीम ने चेकिंग के दौरान इस ट्रक को जांच के लिए रोका था। लेकिन ट्रक पर शराब की खेप लदी मिली। मौके से चालक खिसक गया था। लिहाजा ट्रक को कब्जे में लेकर टीम राज्यकर कार्यालय चली और इसके बाद आबकारी विभाग को बरामदगी की जानकारी दी। मौके पर आबकारी की टीम पहुंची और जांच में ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं। आबकारी निरीक्षक सदर क्षेत्र सुनील कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि पकड़े गए ट्रक में 405 कनस्तर सील मिले। जिस पर देशी के फर्जी लेबल चिपके हुए थे। ट्रक के बीच में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई। इसमें करीब 2...