आरा, अप्रैल 30 -- आरा। नवादा थाने की पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी है। गिरफ्तार धंधेबाज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी भिखारी राम का पुत्र लालू कुमार है। उसे बुधवार की सुबह नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला पहाड़ी मंदिर के पास गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 12.75 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बंधन टोला पहाड़ी मंदिर की तरफ से युवक बाइक से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है। उस आधार पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...