हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में मंगलवार को सीबीएई सीओई देहरादून की ओर से अंग्रेजी विषय में योग्यता आधारित मूल्यांकन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में अंग्रेजी शिक्षण पाठ योजना और रचनावाद के आधार पर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। विभिन्न सत्रों के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी-2020 के अनुरूप योग्यता-आधारित मूल्यांकन के व्यावहारिक कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया। विषय विशेषज्ञ अनीता रतूड़ी और दीपक पोखरियाल ने कार्यशाला में शिक्षकों को छात्रों में आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता, सहयोग और संचार जैसी मुख्य दक्षताओं का मूल्यांकन करने के लिए डिजाइन किए गए मूल्यांकन उपकरणों और रूब्रिक्स से परिचित कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...