मोतिहारी, फरवरी 23 -- मधुबन,निसं। मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के छठे दिन शनिवार को मधुबन के उच्च विद्यालय 2 स्थित केन्द्र पर अंग्रजी विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी छात्राओं ने दानों पालियों में भाग लिया। इसकी जानकारी देते हुए केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि अंग्रेजी विषय की प्रथम पाली की परीक्षा में 228 परीक्षार्थी छात्राओं ने भाग लिया। एक परीक्षार्थी छात्रा अनुपस्थित रही। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में में से 183 परीक्षार्थी छात्राएं उपस्थित रही। चार परीक्षार्थी छात्राएं अनुपस्थित रहीं। परीक्षार्थी अंशु कुमारी,नेहा कुमारी,प्रियंका कुमारी,अलका आदि ने बताया कि अंग्रेजी के प्रश्नों ने उलझाया है। किंतु समय रहते कुछ प्रश्नों का हल कर लिया गया है। कुछ प्रश्न छूट भी गए हैं। केन्द्राधीक्षक ने बताया कि मॉडल भवन के 6 कक्षों में परीक्षा का संच...