सीवान, सितम्बर 18 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत वर्ग से एक से आठवीं तक के बच्चों की चल रहे अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के चौथा दिन मंगलवार को भी परीक्षा ली गई। जहां प्रथम पाली में वर्ग 3 से 8 तक के छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी, जबकि द्वितीय पाली में वर्ग 7 से 8 तक छात्र छात्राओं ने सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा दी। वहीं आज यानी बुधवार को प्रथम पाली में वर्ग 1, 2 के हिंदी/उर्दू विषय और वर्ग 7 में गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। जबकि द्वितीय पाली में वर्ग 1, 2 के लिए गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं ये परीक्षा 18 सितंबर तक ली जानी है। प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने परीक्षा संचालन से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि मूल्यांकन परीक्षा कदाचार मुक्त टैग विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विभा...