रुद्रपुर, जुलाई 21 -- किच्छा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुलपति को ज्ञापन भेजकर अंग्रेजी विषय की कॉपियां दोबारा चेक कराने की मांग की है। सोमवार को प्रभारी प्रधानाचार्य के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में बताया कि 38 विद्यार्थी वर्ष 2025 बीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए थे। अंग्रेजी विषय में 31 छात्र-छात्राएं अनुतीर्ण कर दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अंग्रेजी विषय की कॉपियों की जांच से संतुष्ट नहीं है। विद्यार्थियों ने कुलपति से अंग्रेजी विषय की कॉपी दोबारा चेक कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ऋषि बजाज, विवेक सागर, प्रिया, कुलसुम, जैद रहमान, फैजान रजा खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...