चमोली, फरवरी 3 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर द्वारा दो दिवसीय लाइब्रेरी इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा के प्रभाव और महत्व पर विमर्श किया गया। इस इवेंट में पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज गौचर, आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गौचर के छात्र-छात्राओं और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया, जिनमें जूनियर वर्ग में पीएमश्री गौचर और मॉडल स्कूल गौचर के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि सीनियर वर्ग में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपना प्रदर्शन किया। इस महत्वपूर्ण शिक्षा आधारित आयोजन में शिक्षा के प्रभा मंडल पर गंभीर विमर्श हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें हिंदी वाचन, सुलेख, श्रुतलेख, अंग्रेजी वाचन, कविता पाठ, पेंटिंग, चित्रबोध, तात्कालिक भाष...