रामपुर, मार्च 8 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा 1902 अभ्यार्थियों ने छोड़ दी। पहली पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। परीक्षा जनपद के 72 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। शुक्रवार को हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में 23614 परीक्षार्थी जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कृषि विज्ञान विषय की परीक्षा में 48परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीआईओएस मुन्ने अली ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई। परीक्षा में सचल दल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अलर्ट रहे। परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...