मधुबनी, जून 27 -- मधुबनी, निज संवाददाता। डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा का गुरुवार को अंतिम दिन शांतिपूर्ण हुआ। शहर के तीन परीक्षा केंद्र वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवगंगा बालिका उच्च विद्यालय एवं सूड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें अंग्रेजी की समझ विषय से प्रश्न पूछे गए। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक चली, जिसमें पर्यावरण अध्ययन का शिक्षण शास्त्र विषय शामिल था। परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन की सख्ती और निगरानी कैमरों के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था थी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी और केंद्राधीक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित रही। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षार्थियों की संख्या ...