गंगापार, दिसम्बर 12 -- बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज करमा को इंटरमीडिएट तक अंग्रेजी मीडियम की मान्यता मिल गई है। मान्यता संबंधी पत्र मिलते ही विद्यालय परिवार में खुशी छा गई है। शुक्रवार को विद्यालय परिवार से जुड़े सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से इस उपलब्धि का जश्न मनाया और स्कूल को ग्लोबल लेबल पर उत्कृष्ट स्थान दिलाने का संकल्प लिया। विद्यालय कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रबंधक पीके तिवारी ने कहा कि इस उपलब्धि के असली हकदार यहां के शिक्षक और सभी सदस्य है। विद्यालय की प्रिंसिपल सबा खान ने कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अलग कर ही अपना विशिष्ट स्थान कायम किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...