नैनीताल, जून 5 -- नैनीताल, संवाददाता। शेरवुड कॉलेज नैनीताल का स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह का समापन भारतीय संगीत की सुंदर प्रस्तुतियों और वार्षिक पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि असोम सरकार के प्रमुख सचिव सयैदीन अब्बासी ने छात्रों को पुरस्कृत किया। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि अब्बासी ने कहा कि शेरवुड कॉलेज विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और एक सशक्त व्यक्तित्व के रूप में विकसित होने का उत्तम अवसर प्रदान करता है। कहा कि उनकी सफलता की नींव उनकी स्कूली शिक्षा रही है, जो उन्होंने शेरवुड कॉलेज में विभिन्न विधाओं के माध्यम से प्राप्त की है। वार्षिक पुरस्कार वितरण के अंतर्गत एका हाउस को प्रति...