लखीसराय, फरवरी 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि बिहार बोर्ड परीक्षा के छठें दिन शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। मैट्रिक की मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद केन्द्र से बाहर निकलने वक्त परीक्षार्थी ने खुशियां मनाते हुए एक दूसरे को बधाई दिया। अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ खुशी दिख रहे थे। परीक्षा में कुल 21,751 परीक्षार्थियों में 20,889 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 862 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। पहली पाली में कुल 10,377 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिनमें 10,109 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं, 268 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 11,374 परीक्षार्थी में 10,780 ने परीक्षा दी, जबकि 594 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सु...