मोतिहारी, फरवरी 23 -- मोतिहारी, निप्र्र। मैट्रिक परीक्षा के मुख्य विषयों की परीक्षा शुक्रवार को खत्म हो गयी। छठे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान, कदाचार के आरोप में कोई भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 बजे से 5 बजे तक संचालित हुई। पैसेज व पाराग्राफ राइटिंग से परीक्षार्थियों को हुई परेशानी:- अंग्रेजी के कुल 100 अंक की परीक्षा हुई। इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे। जिसमें 50 का जवाब देना था। वहीं, पैसेज से प्रश्न थे। इसके अलावे पोयम , पाराग्राफ राइटिंग,लेटर राइटिंग, प्राचार्य के नाम आवेदन, आदि से प्रश्न थे। परीक्षार्थियों के अनुसार, ग्रामर के प्रश्न कुछ मुश्किल थे। खासकर पैसेज व पाराग्राफ राइटिंग में परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। पर...