देवरिया, दिसम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में त्रुटियों की भरमार रही। प्रश्नपत्र की स्थिति ऐसी रही कि डॉग तक के स्पेलिंग को सही से नहीं लिखा जा सका था। परीक्षा में प्रश्नपत्र को पढ़ने के बाद छात्र तो दूर शिक्षकों को भी उसे समझना काफी कठिन हो गया। कई शिक्षक को गलत शब्दों पर लाल मार्क लगाकर जिम्मेदारों को अवगत भी कराया। हालांकि उसके बाद भी बच्चों ने गलत तरीके से प्रकाशित हुए प्रश्नपत्र पर ही बच्चों ने परीक्षा दी। जिले के 2121 परिषदीय एवं 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से आयोजित की जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के परिषदीय विद्यालयों में कुल 1.80 लाख के करीब छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षा के प...