पिथौरागढ़, फरवरी 15 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा का शनिवार को आगाज हो गया है। बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय के पेपर ने छात्र-छात्राओं को उलझाया। पेपर देने के बाद स्कूल गेट से बाहर निकले कुछ छात्र-छात्राएं उत्साहित थे तो कुछ के माथों पर चिंता की लकीरें दिखाई दीं। शनिवार को सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं। हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे के बीच हुई। जिला मुख्यालय में बनाए गए बोर्ड परीक्षा केंद्र एपीएस, मानस एकेडमी, बियरशिवा, डॉनबास्को, सोरवैली, एशियन एकेडमी और मल्लिकार्जुन आदि में सुबह साढ़े नौ बजे से ही छात्र-छात्राओं का पहुंचना शुरू हो गया था। नियमित जांच के बाद छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इ...