नोएडा, मार्च 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार को समाप्त हुई। आखिरी दिन इंटर का अंग्रेजी का पेपर कराया गया। जो कि 61 केंद्रों पर आयोजित हुआ। परीक्षा के अंतिम दिन छात्रों में अलग ही खुशी दिखाई दी। परीक्षा देकर बाहर निकल रहे छात्रों ने बताया कि पेपर काफी सरल आया था। जिसमें अच्छे अंक आने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 17 दिन बाद बुधवार को अंग्रेजी के पेपर के साथ समाप्त हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई गई। पहली पाली में हाई स्कूल की वैकल्पिक विषय और दूसरी पाली में इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच हुई। परीक्षा केंद्र से बाहर निकल रहे छात्रों ने बताया कि अंग्रेजी का पेपर काफी अच्छा आया था। पेपर में आए प्रश्नों के उत्तर ...