सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- सीतामढ़ी। जिले के छह केन्द्रों पर शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरु हुई। प्रथम दिन जिले के सभी केन्द्रों पर एकल पाली में शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजित हुई। प्रथम दिन कुल निर्धारित 3438 परीक्षार्थियों की जगह 3402 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि विभिन्न केन्द्रों पर 36 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शनिवार को 10वीं के परीक्षार्थियों का इंग्लिश लौंग्वेज एंड लिटरेचर तथा इंग्लिश कम्प्युनिकेटिव की परीक्षा हुई। इसी तरह 12वीं के परीक्षार्थियों का इंटरप्रेनरशिप की परीक्षा आयोजित की गई। हेलेंस स्कूल केन्द्र से परीक्षा देकर आए 10वीं के परीक्षार्थी आर्यन कुमार, पंकज अग्रवाल ने बताया कि इंग्लिश लौंग्वेज व लिटरेचर की परीक्षा में सिलेबस से आसान सवाल पूछे गये थे। जो आसान...