फरीदाबाद, मार्च 11 -- फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 600 से अधिक विद्यालयों के करीब 12 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों की चेहरे खिले हुए थे। इनके अनुसार पूरा प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से आया था और एनसीईआरटी पर आधारित था। अंग्रेजी की परीक्षा के बाद छात्रों ने राहत की सांस ली है। अब वह खुलकर होली के दिन यानि 14 मार्च को रंगों का आनंद ले सकेंगे। 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा है और परीक्षार्थी उसकी पहले ही अच्छे से तैयारी कर चुके हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के अध्यापक प्रतीक्षा कर रहे थे। उन्होंने परीक्षार्थियों से परीक्षा के बारे में पूछा है। इसके अलावा कुछ प्रश्नों के उत्तर के बारे में...