मुंगेर, अगस्त 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व गुरुवार को जमालपुर स्टेशन परिसर में देश का विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस पर एक दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन समारोहपूर्वक किया। समारोह की अध्यक्षता जमालपुर स्टेशन के नोडल ऑफिसर सह पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के सीनियर डीएमई केके दास ने की। तथा संचालन स्टेशन के पंकज कुमार साह ने किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन भागलपुर नाथनगर के स्वतंत्रता सेनानी बालेश्वर प्रसाद भगत (100) ने किया। सीनियर डीएमई केके दास ने स्वतंत्रता सेनानी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया, वहीं एसएस संजय कुमार ने सीनियर डीएमई को शॉल भेंट किया। मौके पर स्वंतत्रता सेनानी बोलश्वर प्रसाद भगत ने कहा कि देश अंग्रेजों की कूटनीति का शिकार हुआ था हिन्दुस्तान। वहीं गंदी और ओझी राजनीति के कारण देश ...