शामली, दिसम्बर 20 -- शामली। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए शनिवार को डीएम अरविंद कुमार चौहान ने विकास क्षेत्र-ऊन के प्राथमिक विद्यालय चौन्दाहेड़ी एवं कंपोजिट विद्यालय नौनांगली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चौन्दाहेड़ी में कुल 3 अध्यापकों में से 2 अध्यापक उपस्थित पाए गए, जबकि एक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर था। विद्यालय में कुल 61 नामांकित छात्र-छात्राओं में सभी 61 की उपस्थिति रही। डीएम ने स्मार्ट क्लास, किचन गार्डन, रसोईघर, मल्टी हैंड वॉश आदि का निरीक्षण किया। कक्षा-कक्षा में जाकर बच्चों से संवाद किया गया और बच्चों को पुस्तक पढ़वाकर उनकी पढ़ाई का स्तर देखा गया। इसके बाद डीएम ने कंपोजिट विद्यालय नौनांगली का निरीक्षण किया। विद्यालय में 5 अध्यापकों में से 4 उपस्थित मिले, जबकि एक अध्यापिका ...