सीवान, फरवरी 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 41 परीक्षा केन्द्रों पर 17 फरवरी से चल रही मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा शनिवार को हुई। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित की गयी। इस दौरान एक हजार 33 परीक्षार्थी दोनों पालियों को मिलाकर अनुपस्थित पाए गए। पहली पाली में 28 हजार 736 परीक्षार्थियों में 28 हजार 215 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में 28 हजार 606 परीक्षार्थियों में 28 हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 521 व दूसरी पाली में 512 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा छोड़ दी। बहरहाल, अंग्रेजी की परीक्षा समाप्त होने के साथ मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त...