कटिहार, फरवरी 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के अंतर्गत सोमवार को जिले के 51 परीक्षा केन्द्र में अंग्रेजी विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 31,138 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 721 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासनिक सतर्कता के कारण इस दिन किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार के अनुसार, पहली पाली में कुल 15,960 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद थी, जिसमें से 15,611 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 349 अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में 15,899 परीक्षार्थियों के स्थान पर 15,527 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 372 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन न...