पूर्णिया, फरवरी 23 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा-2025 के छठा दिन शनिवार को भी पूर्णिया जिलान्तर्गत सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। छठा दिन भी किसी भी परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। मैट्रिक की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में छठा दिन सभी 52 परीक्षा केंद्रों पर कुल 746 परीक्षार्थी दोनों पारियों में अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में 25 फरवरी तक दो पालियों में मैट्रिक की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के छठे दिन शनिवार को दोनों पारियों में अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा आयोजित की ...