मुरादाबाद, फरवरी 14 -- आईएससी बोर्ड परीक्षाएं शुक्रवार को अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू हुईं। कई केद्रों पर छात्रों को दही-चीनी खिलाकर प्रवेश दिया गया तो कहीं प्रार्थना भी कराई गई। जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में 700 छात्र-छात्राएं सम्मलित रहीं। आसान प्रश्नपत्र देखकर छात्रों के चेहरे खिले दिखे। परीक्षा केंद्र के बाहर आकर छात्रों ने सहपाठियों के साथ पेपर पर चर्चा भी की। 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू हुई जो कि शाम 5 बजे तक चली। परीक्षा 9 केंद्रों पर आयोजित हुई। विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा आयोजित कराई गई। अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षाओं का आगाज हुआ। समय रहते ही छात्र-छात्राओं ने केंद्र में प्रवेश किया। वहीं, परीक्षा देकर आए आए छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखी। छात्रों ...