देहरादून, दिसम्बर 6 -- देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के सभागार में शर्मिष्‍ठा के काव्‍य संग्रह 'द फ्री वर्स' का लोकार्पण किया गया। प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने मंचासीन अतिथियों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता पुरकुल स्त्री शक्ति की संस्थापक चिन्‍नी स्‍वामी ने किया। कविता संग्रह की रचयिता शर्मिष्ठा ने बताया कि यह 60 कविताओं का एक संग्रह है और कुल पांच अलग-अलग खंडों में विभक्‍त है। कार्यक्रम में कलाकार अनिल नखासी एवं लेखिका दीपांजलि सिंह, बीना रायवारकार, निहिता, कुसुम रावत, डॉ. वीके डोभाल, हरिचंद निमेष, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...