मुंगेर, सितम्बर 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को नगर के पुरानी चौक स्थित बनारसी देवी टिबडेवाल सरस्वती शिशु मंदिर में प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती संस्कार केंद्र के बच्चों हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख और चित्रकला प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में सरस्वती संस्कार केंद्र मोतियातरी, ढोंढरी, घोड़ाखुर, खैरा गांव के प्रतिभागी बच्चे बच्चियों ने अंग्रेजी, हिन्दी सुलेख और चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। चित्रकला में ढोंढरी की आरजू कुमारी प्रथम, खैरा के ऋषभ द्वितीय जबकि मोतियातरी के रौनक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी सुलेख में ढोंढरी के सोनू कुमार प्रथम, मोतियातरी के हंसराज मुर्मू द्वितीय जबकि खैरा की हर्षिता कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। हिंदी सुलेख में ढो...