अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में प्रतिबंध के बावजूद बिक रहा चाइनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। गुरुवार को शमशाद मार्केट के पास एक बाइक सवार व्यक्ति मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गले में अंगोछा बंधा था, जिसे काटते हुए मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। वह बाइक से गिर गए। खुद को बचाने में हाथ का अंगूठा व उंगली भी कट गई। तीनों जगह पर उन्हें 25 टांके आए हैं। क्वार्सी क्षेत्र के गांव रामगढ़ पंजीपुर निवासी दिनेश राजपूत अपनी बेटी के साथ बाइक से गांव लौट रहे थे। तभी शमशाद मार्केट के पास ओवरब्रिज पर अचानक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और वे गिर गए। अंगोछा को काटकर गर्दन में फंसे मांझे को निकालने के प्रयास में उनके हाथ की उंगली व अंगूठा भी कट गया। इसे देख राहगीरों की...