पीलीभीत, अगस्त 12 -- शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सतीश जायसवाल और पत्नी लक्ष्मी जायसवाल ने अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की दस मेधावी छात्राओं को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज बालिकाएं समाज के हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। बालिकाएं किसी से कम नहीं है। वह अपनी मेधा के बल पर परिवार और जनपद का नाम रोशन करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य उपासना शर्मा ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...