पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। अंगूरी देवी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा अक्षिता पटेल का चयन 17 वर्षीय आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश की विद्यालयी शतरंज टीम में हो गया है। अब वह अगरतला में होने वाली राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलेगी। छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। डॉ.भीमराव अंबेडकर राज्य क्रीड़ा संस्थान अयोध्या के प्राचार्य आरपी शर्मा ने पत्र जारी कर दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता 27 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक अगरतला (त्रिपुरा) में शुरू होने जा रही है। उसमें प्रतिभाग करने के लिए टीम 23 नवम्बर को अयोध्या से त्रिपुरा के लिए प्रस्थान कर गई। जिला क्रीड़ा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि छात्रा अक्षिता पटेल का चयन हाल ही में अलीगढ़ जनपद में संपन्न हुई 69वीं प्रदेशी...