प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज। सरकारी राशन की दुकानों पर अब थंब इंप्रेशन के साथ ही आइरिस (रेटिना) स्कैन से राशन लेने की सुविधा होगी। आमजन की सहूलियत को लेकर यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। खाद्य एवं रसद विभाग की ओर सभी कोटेदारों को मैसेज भेजकर यह कहा गया है कि वे अपना इस महीने का कोटा जल्द खत्म कर लें। ताकि एक जुलाई से नई व्यवस्था लागू हो सके। सरकारी राशन की दुकानों पर आने वाले पात्र कई बार मजदूरी करते हैं, जिसके कारण राशन लेते वक्त अंगूठे की छाप नहीं आ पाती है। इसके कारण राशन नहीं मिल पाता और कोटेदारों व पात्रों के बीच बहस होती है। ऐसे बढ़ते मामलों को देखते हुए अब नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिलापूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि जिन लोगों के अंगूठे की छाप नहीं मिल पाएगी, वो लोग रेटिना स्कैन करा सकते हैं। इससे उन्हें सहजता से राशन मि...