संवाददाता, दिसम्बर 21 -- अंगूठे का क्लोन बनाकर फर्जी डिग्री से लेकर आधार कार्ड तक तैयार करने और फिर बड़े-बड़े फर्जीवाड़ों को अंजाम देने वाले पूर्वांचल के गैंग पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इस गैंग के खिलाफ गोरखपुर कोतवाली में पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह में पांच जालसाज हैं जिसमें गैंग लीडर महराजगंज जिले का है। इस गिरोह का खुलासा मई 2025 में हुआ था। उस दौरान अंगूठे का क्लोन तैयार कर अवैध अंकपत्र, आधार कार्ड और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया था। मई 2025 में कोतवाली पुलिस ने अंगूठे का क्लोन बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। जांच में पता चला था कि गिरोह का संचालन शाहपुर के बिछिया निवासी श्याम बिहारी गुप्ता करता था। महाराजगंज के निचलौल निवासी इमरान खान को डिग्री भेजी जाती थी, वह हुमायूंपुर में किराए के मकान में रहक...