गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अंगूठे का क्लोन बनाकर फर्जी डिग्री और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह पर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह में पांच जालसाज हैं जिसमें गैंग लीडर महराजगंज जिले का है। इस गिरोह का खुलासा मई 2025 में हुआ था। उस दौरान अंगूठे का क्लोन तैयार कर अवैध अंकपत्र, आधार कार्ड एवं अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया था। मई 2025 में कोतवाली पुलिस ने अंगूठे का क्लोन बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ा था। जांच में पता चला था कि गिरोह का संचालन शाहपुर के बिछिया निवासी श्याम बिहारी गुप्ता करता था। महाराजगंज के निचलौल निवासी इमरान खान को डिग्री भेजी जाती थी, वह हुमायूंपुर में किराए के मकान में रहकर थ्री-डी प्रिंटर के माध्यम से ट्रेसिंग पेपर पर अंगूठे का प्रिंट निकालता था। बाद में यह प्रिंट गणेश चौक ...