देवरिया, सितम्बर 25 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महिला का अंगूठी व गले से सोने का चेन उड़ाने वाले टप्पेबाज को पुलिस ने बुधवार को सलेमपुर कस्बे के कुम्हार टोला से दबोच लिया। उसने एक सप्ताह पूर्व महिला को नमस्ते कर टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था। गोरखपुर के कूड़ाघाट निवासी प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी एक सप्ताह पूर्व सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के विराजभार गांव में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आई थीं। रास्ते में ऑटो में सवार एक युवक ने महिला को चाची कहकर पहले अपनी बातों मे फंसाया और उसके बाद उनके पास से सोने की अंगूठी और गले से सोने का चेन लेकर फरार हो गया। थोड़ी दूर आगे जाने के बाद महिला को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद महिला ने उसे ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मामले में महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कारवाई ...