नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- मथुरा-वृंदावन वाले प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं। भक्त अपने सवाल भी महाराज जी के सामने रखते हैं। एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज जी से पूछा कि आज कल हर कोई अपना नाम बदल रहा है, या नाम के आगे नंबर या स्पेलिंग जोड़ देते हैं, ऐसे में क्या इससे भाग्य को बदला जा सकता है? चलिए जानते हैं महाराज जी ने क्या कहा? प्रेमानंद जी महाराज ने साधक के इस बात को नकारते हुए कहा कि यदि ऐसा सच में होता, तो आप खुद करके देखिए और फिर मुझे भी बताइए। ताकि मैं भी लोगों को प्रयोग बता दूं। महाराज जी आगे कहते हैं कि ऐसा करने से कुछ नहीं होता। ऐसे उपाय बताने वाले लोग लोगों को मूर्ख बनाते हैं। महाराज जी कहते हैं कि बिना भगवत या अनुष्ठान किए अपने बुरे प्रारब्धों को बदला नहीं जा सकता है। इसलिए अंगूठी पहन लेना...