जामताड़ा, फरवरी 26 -- फतेहपुर। विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंगूठियां-बाबूपूर मुख्य सड़क से चिताकुंडी गांव तक सड़क निर्माण एवं फतेहपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में चाहरदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी। इस सड़क का निर्माण होने से सीधे मुख्य सांग से जुड़ जाएंगे एवं दर्जनों गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का काम कर रही है। मौके पर वकील सोरेन, प्रकाश महतो,सुबोध झा, फुरकान अंसारी,सईम अंसारी, मिट्ठू मियां आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...