बदायूं, जून 27 -- उझानी, संवाददाता। पाश मशीन में अंगूठा स्कैन न होने पर जबरन राशन देने का दबाव बनाया गया। मना करने पर सिरफिरे उपभोक्ता ने फरसे से कोटेदार पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल कोटेदार के पुत्र की तहरीर पर आरोपी ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली इलाके के गांव बिहार हरचंदपुर निवासी कोटेदार चंद्रभान शर्मा गांव में राशन वितरण कर रहे थे। इसी दौरान गांव का अनिल पुत्र प्रेमपाल जाटव राशन लेने आया, लेकिन उसका अंगूठा मशीन पर कई बार के प्रयास के बाद भी स्कैन नहीं हुआ। इस पर वह आगबबूला हो गया और बिना अंगूठा स्कैन किए ही राशन देने की जिद करने लगा। मना करने पर वह फरसा लेकर आया और हमला कर दिया, जिससे कोटेदार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। पुलिस ने घायल को उझानी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर क...