कन्नौज, अगस्त 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों से योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब लाभुकों का फेस कैप्चर करना अनिवार्य होगा। इसमे अगूंठा लगाने के साथ ही उनकी ऑनलाइन फेस कैप्चरिंग भी होगी, तब कहीं जाकर उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर क्षेत्र में संचालित आंगनाबाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों का ऑनलाइन डाटा फीडिंग का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। अभी तक 50 प्रतिशत से अधिक डाटा फीड हो चुका है। हालांकि सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 31 अगस्त तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। विकास खंड क्षेत्र की 96 ग्राम पंचायतों में 235 आंगनाबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इन सभी केंद्रों में 30143 लाभार्थी पंजीकृत हैं, लेकिन अब केंद्र से पोषाहार लेने के लिए लाभार्थी को स्वयं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही जहां उसका बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा...