फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- ग्राम पंचायत मौढ़ा में अंगूठा लगाने के बाद भी लाभार्थियों को राशन नहीं दिया जा रहा था। ग्रामीणों द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से शिकायत करने के बाद जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। दुकान को निरस्त करते हुए प्रतिभूति धनराशि शासन के पक्ष में जब्त कर ली है। सदर तहसील की ग्राम पंचायत मौढ़ा निवासी शीलेंद्र और अभिषेक ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विशु राजा से शिकायत की थी कि उचित दर विक्रेता लोकेश कुमार द्वारा छह माह से अंगूठा लगावा लिया जाता है, लेकिन लाभार्थियों को राशन नहीं दिया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सदर सुशील कुमार को जांच सौंपकर आख्या मांगी। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ले गांव में पहुंचकर जांच की। इस दौरान उन्होंने 174 लोगों के बयान दर्ज किए। जिनमें से 105 ने उचित दर विक...