गिरडीह, अक्टूबर 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि जमुआ थाना क्षेत्र के मनकडीहा की रंजू देवी पति हीरालाल मिस्त्री का एक ग्रामीण सीएससी सेंटर में पांच सौ रुपए निकासी करने गई तो उसके खाते से तीस हजार पांच सौ रुपए निकल गए। पढ़ी लिखी नहीं रहने के चलते उसे बाद में इस बात का पता चला। बताया कि 27 अगस्त को वह गांव के सीएससी केंद्र जाकर तीन बार अंगूठा लगाई थी। रुपए की निकासी न हुई। बोला गया कि सर्वर डाउन है। फिर 28 अगस्त को दो बार अंगूठा लगाने के बाद पांच सौ रुपए दिए गए। तीन घंटे के बाद बारह बजे दस हजार उसके खाते से निकासी कर ली गई। दूसरे दिन मोबाइल में मैसेज आया तो किसी दूसरे लड़के को दिखलाई तो पता चला। 27 अगस्त को जिस दिन सर्वर डाउन की बात कही गई उस दिन दस हजार की निकासी की गई। तीस अगस्त को भी दस हजार की निकासी कर ली गई। कोई कंपनी की आईडी से रुपए की निकासी क...