मैनपुरी, मई 24 -- एक महिला ने राशन डीलर पर अनेकों बार अंगूठा लगवाए जाने के बाद बिना राशन दिए भगा देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। शनिवार को ग्राम रसूलपुर मौजा जोत निवासी उर्मिला देवी और पति मानसिंह ने एसडीएम से मुलाकात कर बताया कि गांव का सरकारी राशन विक्रेता महीनों से मशीन पर अंगूठा लगवाए जाने के बाद भी उसे राशन नहीं देता है। वह मामले की शिकायत करने कई बार तहसील में स्थित आपूर्ति कार्यालय के चक्कर लगा चुकी है परंतु कार्यालय में उसकी कोई नहीं सुनता है। महिला ने राशन दिलवाए जाने और राशन विक्रेता की गोपनीय जांच कराए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम संध्या शर्मा ने तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक को मामले की एक सप्ताह में जांच कराकर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने आपूर्ति निरीक्षक से महिला को तत्काल राशन दिए जाने ...