कोडरमा, जुलाई 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो पंचायत स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के डीलर पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर केसीया देवी के पुत्र मनोज दास अंगूठा लगवाने के बावजूद लाभुकों को पूरा राशन नहीं दे रहे हैं। शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन महीनों में उन्हें केवल दो महीने का राशन मिला है। साथ ही एक किलो दाल के बदले 10 रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह से अवैध है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रति कार्डधारी दो किलो राशन की कटौती नियमित रूप से की जाती है। सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया कि जब लाभुकों ने अपना राशन मांगना चाहा, तो डीलर द्वारा उन्हें ...