धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सरायढेला के निजी अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की अंगुली में टांका लगाने के नाम पर पांच हजार रुपए वसूले गए। बुधवार शाम हुई घटना को लेकर लोगों ने हंगामा किया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एक हजार रुपए लौटा दिए। जानकारी के अनुसार लोदना निवासी रामाशीष पासवान को कार्मिक नगर के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी अंगुली में चोट लगी। परिचित पिंटू यादव इलाज के लिए सरायढेला के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें लेकर पहुंचे। अस्पताल ने इलाज शुरू करने से पहले पांच हजार रुपए जमा कराए। करीब 15 मिनट में तीन से चार टांके लगाए गए। बिल में चार हजार रुपए सर्जन चार्ज और एक हजार रुपए ओटी चार्ज दिखाया गया। दवाएं बाहर से मंगाई गईं। शुल्क को लेकर जब सवाल उठे तो अस्पताल ने एक हजार रुपए लौटाए, तब मामला ...