सीवान, जुलाई 3 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज, नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज समेत सारण प्रमंडल के सीवान, छपरा व गोपालगंज में जेपीयू के अंगीभूत व संबद्ध पीजी कॉलेजों में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 परीक्षा 2023 का परीक्षा प्रपत्र 8 जुलाई तक परीक्षा शुल्क के साथ जेपीयू के परीक्षा विभाग में स्वीकार किए जायेंगे। पंजीकृत छात्र-छात्राओं के ही परीक्षा प्रपत्र स्वीकार किए जायेंगे। बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र यदि सत्यापित या अग्रसारित की जाती है, तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्राचार्य, विभागाध्यक्ष व सत्यापित पदाधिकारी की होगी। जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई तक जेपीयू प्रशासक के अनुसार, परीक्षा शुल्क परीक्...