सिमडेगा, जून 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मैट्रिक के रिजल्ट के बाद अब छात्रों एवं अभिभावकों को इंटर की पढ़ाई की परेशानी सताने लगी है। इंटर कॉलेजों में एडमिशन के लिए भागमभाग शुरू हो गया है। छात्र इंटर की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेजों की तालाश कर रहे हैं। कई प्लस टू स्कूलों में नामांकन शुरु हो गया है। इस वर्ष मैट्रिक में जैक बोर्ड से 6516 छात्र पास हुए हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड से भी हजारो छात्रों पास किया है। जिले के इंटर कॉलेजों में मात्र साढ़े चार से पांच हजार ही सीट है। ऐसे में लगभग डेढ़ हजार से अधिक छात्र बाहर जाकर पढ़ाई करने को विवश होंगे। जबकि जिले के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज सिमडेगा कॉलेज में इस वर्ष भी इंटर में नामांकन नहीं हो रहा है। ऐसे में गरीब छात्रों की पढ़ाई पिछड़ सकती है। जिले भर में कुल 26 इंटर कॉलेज है। इनमें से आठ निजी व 18 सरकारी प...