सासाराम, जुलाई 13 -- सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत जिले के अंगीभूत कॉलेजों में स्नातकोतर सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि अंगीभूत महाविद्यालयों के स्नातकोतर में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु 14 जुलाई से आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन ऑनलाइन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...