धनबाद, जून 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। बीबीएमकेयू प्रबंधन ने अधिसूचना जारी कर अंगीभूत कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई पर रोक लगा दी है। धनबाद व बोकारो में बीबीएमकेयू के अधीन 13 अंगीभूत कॉलेज हैं। विवि के आदेश के बाद अब अंगीभूत कॉलेजों में इंटर नामांकन नहीं लिया जाएगा। पिछले दिनों पीके राय मेमोरियल कॉलेज व एसएसएलएनटी ने इंटर नामांकन नहीं लेने की घोषणा की थी। वहीं कई कॉलेजों की ओर से इंटर नामांकन की तैयारी करते हुए विश्वविद्यालय के आदेश का इंतजार का किया जा रहा था। ऐसे कॉलेजों को बीबीएमकेयू प्रबंधन ने झटका दे दिया है। धनबाद में संचालित अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में लगभग 10 हजार सीटें थीं। अब नामांकन नहीं होने पर छात्र-छात्राओं को प्...